जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के चेयरमेन यासीन मलिक को गिरफ्तार कर सेंट्रल जेल भेज दिया गया है जबकि, हुर्रियत (एम) के चेयरमेन मीरवाइज उमर फारूक को उनके घर पर ही नजरबंद कर दिया गया है। बडगाम जिले के नारबल इलाके में उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए की गई छापेमारी के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे। जिसके बाद भारी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई और दोनों अलगाववादी नेताओं पर शिकंजा कसा दिया गया।