यूपी के कानपुर में एक लाइनमैन करंट की चपेट में आ गया। नौबस्ता इलाके में छोटू नाम का लाइनमैन बिजली के खंभे पर इंसुलेटर चेक करने चढ़ा था कि तभी 11 हजार केवीए लाइन आपस में टकरा गईं, जिससे जोरदार धमाका हुआ और लाइनमैन छोटू केबल में फंसकर झुलस गया। छोटू की हालत गंभीर है।