पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने 10 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया है। कांग्रेस के इस बंद को विपक्ष के एक मंच पर आने की जुगत की तरह भी देखा जा रहा था मगर इसमें पलीता लगा दिया है तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी ने। ममता बनर्जी ने सोमवार 10 सितंबर को बुलाए गए कांग्रेस के भारत बंद को समर्थन देने से मना कर दिया है।