रविवार से पूरे हरियाणा में शुरू हो रहे जाट आरक्षण आंदोलन से निपटने के लिए जींद में 456 होमगार्ड कर्मियों को लाठी चलाने का प्रशिक्षण दिया गया। इसी तरह की ट्रेनिंग राज्य के दूसरे जिलों में भी दी गई है। ये होमगार्ड्स सुरक्षा के लिए तैनात किए जा रहे पुलिस और अर्ध सैनिक बलों के साथ पूरे राज्य में तैनात किए जाएंगे। इस प्रशिक्षण की सहायता से इन्हें पुलिस और अर्ध सैनिक बलों के सहायक के तौर पर किसी भी आपातकालीन स्थिति में निपटने में मदद करने के लिए तैयार किया गया है।
Next Article