गुरुवार को केंद्र सरकार में पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे का दिल्ली के एम्स में देहांत हो गया। 60 साल के अनिल माधव दवे काफी समय से बीमार भी चल रहे थे, उनका एम्स में इलाज चल रहा था। अनिल दवे 5 जुलाई 2016 में केंद्रीय मंत्री के पद पर नियुक्त हुए थे। दवे मध्यप्रदेश से राज्यसभा के सदस्य और भारतीय जनता पार्टी का बड़ा चेहरा थे।