बरेली स्थित रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए खुशखबरी है कि चंद दिनों में उन्हें मुफ्त में इंटरनेट सुविधा मिलेगी। इसके लिए यूनिवर्सिटी और रिलायंस जिओ के बीच एमओयू हो गया है। इंटरनेट सेवा शुरू होते ही छात्र डिजिटल क्लास का फायदा भी ले सकेंगे। जिओ की मदद से ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। इसके अलावा यूनिवर्सिटी को विदेशी यूनिवर्सिटीज के साथ भी जोड़ा जाएगा। प्लान के मुताबिक एक छात्र को एक महीने में एक जीबी डाटा मुफ्त में दिया जाएगा।