सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक पर लगातार बहस चल रही है। कोर्ट दोनों पक्षों की दलीलों को सुन रहा है। केंद्र सरकार की पहल पर शुरू हुई इस सुनवाई में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और केंद्र आमने सामने है। केंद्र की मांग है कि ट्रिपल तलाक को बैन कर दिया जाए तो वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम लॉ बोर्ड का मानना है कि ये उनके धर्म का अहम हिस्सा है। इस मुद्दे पर कपिल सिब्बल मुस्लिम लॉ बोर्ड की पैरवी कर रहे हैं। आइए देखते हैं सिब्बल ने इस मामले में कोर्ट में क्या दलील दी है।