रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट का विस्तार किया जिसके बाद अरुण जेटली की जगह निर्मला सीतारमन को नया रक्षा मंत्री बनाया गया। निर्मला सीतारमण देश की दूसरी महिला रक्षामंत्री हैं। अरुण जेटली ने निर्मला सीतारमन को सक्षम उत्तराधिकारी बताया। वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कैबिनेट में शामिल सभी 13 मंत्रियों को बधाई दी और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सभी नए मंत्री न्यू इंडिया बनाने में साथ मिलकर सहयोग देंगे।