मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी चुनावी मोड में आ गई हैं। विधानसभा चुनाव 2023 और मिशन 2024 को देखते हुए पार्टी ने काम करना शुरू कर दिया है। भाजपा ऐसी सीटों पर ज्यादा फोकस कर रही है जहां विधानसभा और लोकसभा चुनाव में उसे हार का सामना करना पड़ा है। ऐसी ही एक सीट में से एक छिंदवाड़ा। यह सीट प्रदेश की एकमात्र ऐसी लोकसभा सीट है। जिसे 1952 के बाद से एक उपचुनाव को छोड़ दें तो बीजेपी को कभी यहां जीत नहीं मिली। कांग्रेस की यह सीट अभेद किले की तरह है। कमलनाथ के इस अभेद किले में सेंधमारी करने के लिए भाजपा के रणनीतिकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को छिंदवाड़ा पहुंच रहे है।