साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरनेम को लेकर राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर सूरत डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी करार दिया है और 2 साल की सजा सुनाई है. सजा के कुछ देर बाद ही राहुल गांधी को जमानत मिल गई. लेकिन इस मामले में देशभर में सियासत शुरू हो गई है. इसका असर छत्तीसगढ़ में भी दिखाई दे रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है.