सूरत की एक कोर्ट का फैसला राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता ले सकता है। सजा न रुकी तो राहुल गांधी की सांसदी जाएगी। सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या राहुल गांधी जेल जा सकते हैं? अयोग्यता के मुद्दे का उस अध्यादेश से क्या संबंध है, जो कभी लागू नहीं हो पाया और जिसे राहुल गांधी ने खुद फाड़ने को कहा था? राहुल गांधी ने सरेआम फाड़ा था मनमोहन सरकार का अध्यादेश, यही बन सकता है सांसदी जाने की वजह
Next Article