'मोदी सरनेम' मामले में सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी ठहराया है। जिसके बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। सूरत कोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुए नड्डा ने राहुल की ओर से केंद्र सरकार पर लगाए गए पुराने आरोपों की बात की और कहा कि उन्हें हर बार अपने कथनों पर हार मिली है। नड्डा ने राफेल का जिक्र कर राहुल गांधी पर निशाना साधा। इतना ही नहीं भाजपा अध्यक्ष ने राहुल पर ओबीसी समुदाय का अपमान करने का आरोप तक लगा दिया।
Next Article