मंगलवार को इलाहाबाद में चौफटका रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक में दरार पड़ गई। इसकी सूचना स्थानीय निवासियों ने रेलवे तक पहुंचाई, जिसके बाद रेल कर्मचारियों ने आकर ट्रैक को दुरुस्त किया। ट्रैक में दरार आने की वजह से करीब आधा दर्जन ट्रेन के संचालन पर असर पड़ा और रूट को एक घंटे से ज्यादा वक्त के लिए बंद करना पड़ा।