रविवार को गोरखपुर मेडिकल अस्पताल में एक गर्भवती महिला ने बेटे को जन्म दिया । गौरतलब है कि बांसगांव की ये गर्भवती पिछले दिनों सुबह 4 बजे अस्पताल पहुंची लेकिन मौके पर कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। जिसके बाद दोपहर दो बजे डॉक्टर आई तो फिर रेफर कर दिया गया। आपको बता दें कि अभी इसी तरह का एक और केस सामने आया जब अस्पताल प्रशासन की लापरवाही देखने को मिली । उस वक्त कोर्ट ने डॉक्टर को तलब भी किया था ।