लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
बीसीसीआई पर सुप्रीम कोर्ट की गाज गिरी है। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस लोढ़ा कमेटी की सिफारिशें मानने में टाल मटोल कर रहे बीसीसीआई के पदाधिकारियों की बोर्ड से छुट्टी कर दी है। चीफ जस्टिस टी एस ठाकुर की अध्यक्षता वाली बेंच ने बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को झूठ बोलने और कोर्ट के कामकाज में रुकावट डालने का दोषी पाया और अनुराग ठाकुर की बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से हटा दिया। ठाकुर के साथ बीसीसीआई के सचिव अजय शिर्के को भी बर्खास्त कर दिया गया है। कोर्ट का ये फैसला उन सभी राज्यों के क्रिकेट संघों पर भी लागू होगा जो लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को लागू करने से बच रहे थे। अब सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में एमिकस क्यूरी गोपाल सुब्रमण्यम से कहा है कि वो एक कमेटी बनाने की दिशा में काम करें जिससे बीसीसीआई के रोजमर्रा के काम निपटाए जा सकें।