ABVP के बीएचयू इकाई के छात्रों ने सिंह द्वार पर प्रशांत भूषण का पुतला फूंका। प्रशांत भूषण के हाल ही में भगवान कृष्ण के बारे में विवादित ट्वीट किया था, जिसके विरोध में ABVP कार्यकर्ताओं ने प्रशांत भूषण के पुतले में आग लगाकर संकल्प लिया कि वो ऐसी घृणित मानसिकता रखने वालों को मुंहतोड़ जवाब देंगे। गुस्साए छात्रों ने प्रशांत भूषण पर कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की।