एंड टीवी के मशहूर सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं’ में चर्चित किरदार विभूति नारायण 'सइयां हमर ज्वेल थीफ' फिल्म देखने जाते है। फिल्म देखने के बाद विभूति बेहोश हो जाते है, होश में आने के बाद विभूति नारायण खुद को ज्वैलरी चोर बताने लगते है। शो में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाने वाले अभिनेता आसिफ शेख है।