हॉलीवुड की मैट्रिक्स सीरीज के सुपर हीरो नियो यानी की एक्शन सुपर स्टार कीनू रीव्ज का एक वीडियो इन दिनों सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है। कीनू मेट्रो ट्रेन में आम सिटिजन की तरह सफर करते नजर आ रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, जब कीनू रीव्ज देखते हैं कि मेट्रो में चढ़ी एक महिला के पास सीट नहीं है और वो खड़ी है तो कीनू उसे अपनी सीट बैठने के लिए दे देते हैं और खुद खड़े हो जाते हैं। कीनू के नाम प्वाइंट ब्रेक, लिटिल बुद्धा, स्पीड, मैट्रिक्स सीरीज, स्वीट नवंबर जैसी हिट फिल्में हैं।