नरगिस से लेकर करीना कपूर तक और दिलीप कुमार से लेकर शाहरुख खान तक का मेकअप करने वाले हिंदी फिल्म जगत के मशहूर मेकअप कलाकार पंढरी जुकर का सोमवार को मुंबई में निधन हो गया। देश की आजादी के दिनों में फिल्म इंडस्ट्री में बिना परिवार की मर्जी के मेकअप की दुनिया में आए पंढरी जुकर को लोग पंढरी दादा के नाम से जानते रहे हैं। 88 साल के पंढरी दादा ने अपने जीवन के साठ साल हिंदी सिनेमा को दिए।
अगला वीडियो: