इरफान खान और कीर्ति कुल्हारी ‘BLACKमेल’ का शिकार हो रहे हैं। क्या हुआ? डर गए? डरने की जरूरत नहीं है दरअसल डायरेक्टर अभिनय देव की अगली फिल्म का नाम ‘Blackमेल’ है जिसमें इरफान खान और कीर्ति कुल्हारी लीड रोल में हैं। बता दें कि इस कॉमेडी फिल्म को टी-सीरीज और आरडीपी मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म के बारे में इरफान खान ने अपने ट्विटर एकाउंट पर जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि 30 मार्च, 2018 को हंस-हंसकर लोट-पोट होने के लिए तैयार रहें।