आदित्य दत्त के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कमांडो 3’ में विद्युत जामवाल, अदा शर्मा के अलावा अंगीर धर, गुलशन देवाइया भी मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। वैसे तो इस फिल्म को 29 नवंबर को रिलीज होना है। लेकिन इससे पहले अमर उजाला पर देखिए फिल्म के दो अहम कलाकार विद्युत जामवाल और गुलशन देवैया से खास बातचीत। जिन्होंने कमांडो 3 फिल्म से जुड़े तमाम एक्सपीरिएंसेस शेयर किए।