हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सलीम-जावेद ने फिल्मों के पोस्टर्स पर अपने नाम छापने का हक छीनकर लिया था। अब आयुष्मान खुराना और डायरेक्टर अमित शर्मा अपनी नई फिल्म 'बधाई हो' की सक्सेस का क्रेडिट अपने राइटर्स को खुशी-खुशी दे रहे हैं। चलिए आपको मिलवाते हैं, फिल्म 'बधाई हो' की इस राइटर जोड़ी से।