बॉक्स ऑफिस पर आज के हिसाब से इस शुक्रवार को तीन फिल्में पलटन, गली गुलीयां और द नन रिलीज हो रही हैं। देखिए क्या जे पी दत्ता बरकरार रख पाएंगे बॉर्डर, एलओसी जैसी अपनी फिल्मों का करिश्मा फिल्म पलटन में या फिर मनोज बाजपेयी का करिश्मा फिर एक बार पूरी पलटन पर भारी पड़ेगा। साथ में जानिए द नन की कहानी और इसकी कुछ खास बातें। बतौर प्रोड्यूसर इम्तियाज अली की लैला मजनू की रिलीज डेट भी 7 सितंबर ही एनाउंस हुई है, लेकिन मुंबई के थिएटर्स को अभी ये पक्का पता नहीं है कि फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज होगी भी या नहीं।