लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
सिनेमा में अपनी अदाकारी की छाप छोड़ने वाले दिग्गज अभिनेता फारुख शेख का जन्म 25 मार्च 1948 को गुजरात के बड़ौदा के पास एक गांव में हुआ था। 'नूरी', 'चश्मे बद्दूर', 'साथ-साथ', 'बाजार' और 'कथा' जैसी फिल्मों के हीरो रहे फारुख आज अगर हमारे बीच होते तो 72 साल के होते।