अभिनेता आमिर खान अपनी रील लाइफ बेटी गीता फोगाट यानी जायरा वसीम को सपोर्ट करने के लिए रियल लाइफ की दंगल में उतर आए हैं। आमिर ने ट्वीट कर कहा ‘मैं आपकी परेशानी समझ सकता हूं, आप चिंता न करें, हम सब आपके साथ हैं और आप हमारी रोल मॉडल हैं’। वहीं दूसरी ओर अभिनेता अनपुम खेर ने भी ट्वीट करके जायरा को ट्रॉल करनेवालों को आड़े हाथों लिया और जायरा को अपनी रोल मॉडल बताया। दरअसल जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के साथ मीटिंग के बाद जायरा को सोशल साइटस पर ट्रॉल किया जा रहा था, जिसके बाद जायरा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर जाकर लोगों से माफी मांगी थी।