भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज में आज पहला मैच है जो जयपुर में खेला जा रहा है ।इसे जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं उनकी जगह सऊदी टीम में कप्तानी करेंगे। इसके अलावा स्पिनर डेमोन कॉन वे भी चोट के चलते टीम से बाहर हैं। ऐसे में भारतीय टीम के पास न्यूजीलैंड को हराकर वर्ल्ड कप की हार का बदला लेने का यह अच्छा मौका है।
वैसे आपको बता दें कि भारतीय टीम में भी रोहित शर्मा, बुमराह और शमी जैसे खिलाड़ी नहीं होंगे लेकिन आवेश और वैंकटेश अय्यर जैसे खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल में कमाल किया था वह आज जयपुर की जमीन पर खेलते हुए नजर आएंगे।
आइए आपको बताते हैं कि ये मैच आप कैसे देख पाएंगे। मैच के लिए टॉस भारतीय समय अनुसार 6:30 बजे शाम होगा और मैच 7:00 बजे शुरू होगा। इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के सभी चैनल पर देखा जा सकता है। हिंदी और अंग्रेजी भाषा के अलावा क्षेत्रीय भाषाओं में भी स्टार स्पोर्ट्स ने इस मैच को दिखाने का इंतजाम किया है। इसके अलावा अगर आपके पास डिजनी हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन है तो आप लाइव स्ट्रीमिंग से वहां मैच देख सकते हैं और इन सबके अलावा www amarujala.com पर मैच की लाइव अपडेट जान सकते हैं।