T20 वर्लड कप में भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना दूसरा मैच भी हार गया. इस मुकाबले में भारत को एक बार फिर शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। दुबई में हुए इस मैच में कीवी टीम ने भारत को आठ विकेट से शिकस्त दी। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने टी-20 विश्व कप में भारत के खिलाफ अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा। दूसरा मैच हारने के बाद भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के दरवाजे करीब बंद हो गए हैं। भारत की इस शर्मनाक हार पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी काफी खफा हुए और उन्होंने टीम इंडिया क्लास लगाई। वहीं, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा कि भारत को सेमीफाइनल में अब कोई चमत्कार ही पहुंचा सकता है।