टी-20 वर्ल्डकप 2021 में पाकिस्तान की टीम ने लगातार तीसरा मुकाबला जीत लिया है। पाकिस्तान ने पांच विकेट से अफगानिस्तान को मात दी है। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में लगभग पहुंच चुकी है और यह टीम दूसरे ग्रुप में पहले स्थान पर भी रहेगी। वहीं दूसरे स्थान के लिए भारत और न्यूजीलैंड प्रबल दावेदार हैं। रविवार को इन दोनों टीमों के बीच मैच होना है और जो भी टीम जीतेगी, उसका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा। अगर पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ हार जाती तो भारत के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो सकती थी और मामला नेट रन रेट में भी उलझ सकता था। दूसरे ग्रुप में अब भारत के लिए क्या समीकरण हैं यह हम आपको बता रहे हैं।