अब वनडे में भारतीय टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा होंगे। बीसीसीआई ने विराट कोहली को कप्तानी से फिलहाल हटा दिया है। इससे पहले कोहली ने टी20 की कप्तानी खुद ही छोड़ दी थी। खबरों की मानें तो बीसीसीआई ने कोहली से स्वेछा से कप्तानी छोड़ने को कहा था लेकिन कोहली नहीं माने पर बोर्ड ने रोहित शर्मा को टीम की बागडोर दे ही दी।
खबरों के मुताबिक बीसीसीआई ने विराट कोहली को कप्तानी छोड़ने के लिए 48 घंटे का वक्त दिया था। विराट कोहली को हटाए जाने के बाद बीसीसीआई के बयान में ऐसा कोई जिक्र नहीं किया गया है सिवाय इसके कि चयन समिति ने रोहित शर्मा को एकदिवसीय और T20 टीमों के कप्तानी दे रही है।
कुछ रिपोर्ट के अनुसार जिस क्षण भारत T20 वर्ल्ड कप के ग्रुप से बाहर हुआ था उसी समय कोहली को कप्तानी से हटाया जाना तय हो गया था।
आपको बता दें कि विराट कोहली महेंद्र सिंह धोनी के बाद टीम के कप्तान बने थे और अब टेस्ट टीम की कमान विराट कोहली और वनडे की कमान रोहित शर्मा ही संभालेंगे।
26 दिसंबर से शुरू हो रहे दक्षिण अफ्रीका के दौरे से ही इसकी शुरुआत हो जाएगी। इस दौरे पर भारत तीन टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा।