{"_id":"596f8f594f1c1b52768b472b","slug":"15004834891315-utter-kashi-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"15 \u0926\u093f\u0928\u094b\u0902 \u0915\u0947 \u092d\u0940\u0924\u0930 \u0915\u094d\u0937\u0947\u0924\u094d\u0930\u0940\u092f \u0935\u093f\u0915\u093e\u0938 \u092f\u094b\u091c\u0928\u093e \u0915\u093e \u092a\u094d\u0932\u093e\u0928 \u092c\u0928\u093e\u0928\u0947 \u0915\u0947 \u0926\u093f\u090f \u0928\u093f\u0930\u094d\u0926\u0947\u0936","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
15 दिनों के भीतर क्षेत्रीय विकास योजना का प्लान बनाने के दिए निर्देश
Updated Wed, 19 Jul 2017 10:34 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
उत्तरकाशी। भागीरथी नदी घाटी विकास प्राधिकरण की बैठक हुई, जिसमें डीएम ने निर्माण व विकास कार्यों से जुड़े सभी विभागीय अधिकारियों को 15 दिन के भीतर विभाग की भागीरथी नदी घाटी विकास और प्रबंध अधिनियम के तहत क्षेत्रीय विकास योजना का प्लान बनाने को कहा।
जिला सभागार में आयोजित बैठक मेें जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि वे प्राधिकरण से समन्वय स्थापित कर विभाग से संबंधित कार्यों का डाटा अपलोड करें। भागीरथी नदी घाटी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष कीर्ति सिंह नेगी ने कहा कि प्राधिकरण, भागीरथी घाटी क्षेत्र के स्थाई एवं समुचित विकास के लिए महायोजना तैयार कर रहा है। यह एक्ट सुप्रीम कोर्ट के डायरेक्शन में बना हैं। एक्ट के अनुसार भागीरथी घाटी क्षेत्र में योजना निर्माण, विधि एवं प्रक्रिया का पालन किया जाना है। सेक्टरल प्लान बनाने के लिए विभाग चिह्नित किए गए है। प्राधिकरण के सलाहकार सुरेंद्र सिंह पांगती ने कहा कि महायोजना की प्रक्रिया में सभी रेखीय विभाग सहयोग करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार, ईई पीएस पंवार, अशोक कुमार, जिला उद्यान अधिकारी राकेश कुमार तेवतिया आदि मौजूद थे।
उत्तरकाशी। भागीरथी नदी घाटी विकास प्राधिकरण की बैठक हुई, जिसमें डीएम ने निर्माण व विकास कार्यों से जुड़े सभी विभागीय अधिकारियों को 15 दिन के भीतर विभाग की भागीरथी नदी घाटी विकास और प्रबंध अधिनियम के तहत क्षेत्रीय विकास योजना का प्लान बनाने को कहा।
जिला सभागार में आयोजित बैठक मेें जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि वे प्राधिकरण से समन्वय स्थापित कर विभाग से संबंधित कार्यों का डाटा अपलोड करें। भागीरथी नदी घाटी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष कीर्ति सिंह नेगी ने कहा कि प्राधिकरण, भागीरथी घाटी क्षेत्र के स्थाई एवं समुचित विकास के लिए महायोजना तैयार कर रहा है। यह एक्ट सुप्रीम कोर्ट के डायरेक्शन में बना हैं। एक्ट के अनुसार भागीरथी घाटी क्षेत्र में योजना निर्माण, विधि एवं प्रक्रिया का पालन किया जाना है। सेक्टरल प्लान बनाने के लिए विभाग चिह्नित किए गए है। प्राधिकरण के सलाहकार सुरेंद्र सिंह पांगती ने कहा कि महायोजना की प्रक्रिया में सभी रेखीय विभाग सहयोग करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार, ईई पीएस पंवार, अशोक कुमार, जिला उद्यान अधिकारी राकेश कुमार तेवतिया आदि मौजूद थे।