चोरों ने एक सेवानिवृत्त एलआईसी अधिकारी के घर को निशाना बनाते हुए लाखों का सामान चोरी कर लिया। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर रही है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित आवास विकास कॉलोनी निवासी एमएस शाह सेवानिवृत्त एलआईसी अधिकारी हैं। 19 नवंबर को वह अपने परिवार के लोगों से मिलने के लिए दुबई गए थे। रात को घर की रखवाली के लिए उन्होंने एक चौकीदार रखा हुआ था। बृहस्पतिवार की रात चौकीदार रखवाली करने घर पर पहुंचा तो ताला टूटा देखा। उसने मोबाइल पर चोरी की सूचना मकान मालिक को दी। मकान मालिक ने चोरी की सूचना परिचित डॉ. फरीद हाशमी को दी। इस पर वह मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। उन्होंने चोरी की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मकान के अंदर जाकर देखा। मकान के अंदर सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। अलमारी का लॉक भी टूटा हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि चोर लाखों का सामान चोरी कर ले गए हैं। वहीं, पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। सीसीटीवी कैमरे में एक युवक बृहस्पतिवार की दोपहर 11 से 12 बजे के बीच घर में घुसकर चोरी कर जाता कैद हो गया। वहीं, मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। पुलिस तहरीर के आधार पर केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है। कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चोर की पहचान की जा रही है। जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।