परिवहन विभाग एवं यातायात निरीक्षक की ओर से छात्र छात्राओं को यातायात के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान छात्रों को साइबर क्राइम से बचने के उपाए भी बताए।
शुक्रवार को तारावती इंस्टीट्यूट ऑफ बायो मेडिकल एंड एलाइड साइंसेस रुड़की में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एआरटीओ कुलवंत सिंह एवं यातायात निरीक्षक अखिलेश कुमार ने कहा कि देश में प्रतिवर्ष पांच लाख सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। इसमें करीब डेढ़ लाख लोगों की जान जाती है। इन दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा शिकार युवा पीढ़ी होती है। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात के सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य है। कहा कि हेलमेट अवश्य पहने, ट्रिपल राइडिंग न करें, शराब पीकर वाहन न चलाएं, ओवर स्पीड में न चलें, ओवरटेक न करें और अपनी साइड में ही चलें। साथ ही साइबर क्राइम से बचाव की जानकारी देते हुए कहा कि ऑनलाइन पेमेंट करते हुए सतर्कता बरतनी चाहिए। किसी को अपना पासवर्ड न दें और अपने पासवर्ड को समय समय पर बदलते रहें। इस दौरान संस्थान निदेशक निदेशक डॉ पंकज शर्मा, एसआई सीपीयू मुकेश कुमार, अनिल नेगी, विनोद, सचिव डॉ शम्मी चड्ढा, विजय अरोड़ा, ऋतु सैनी, चित्रा गुप्ता, विजय अरोड़ा आदि मौजूद रहे।