घर से कूड़ा उठान पर यूजर चार्ज की नई व्यवस्था को लेकर पार्षद ने विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया। साथ ही लोगों से अधिक से अधिक संख्या में हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लेने की अपील की।
रामनगर के पार्षद पंकज सतीजा ने रविवार को रामनगर में घर-घर जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया। पार्षद ने बताया कि नगर निगम की ओर से कूड़ा उठान पर यूजर चार्ज लगाने की व्यवस्था की जा रही है। इसके तहत गली में घर-घर जाकर कर्मचारी कूड़ेदान उठाकर लाएंगे और गाड़ी में डालेंगे। इसके लिए मकान मालिक और किराएदार से 30 से सौ रुपये का चार्ज नगर निगम वसूल करेगा। इससे लोगों पर अधिक भार होगा। इसलिए नई व्यवस्था की जगह पुरानी व्यवस्था ही रहनी चाहिए। इस दौरान अभियान में लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। पार्षद ने बताया कि इस संबंध में नगर आयुक्त विजयनाथ शुक्ला से मुलाकात कर पत्र सौंपकर नई व्यवस्था लागू न करने की मांग की गई है। इस दौरान संतोष सोतिया, अमित, दीपक बत्रा, सुषमा कोहली, तुषार मनचंदा, धीरज मेहंदीरत्ता आदि शामिल रहे।