बागेश्वर। डीएम अनुराधा पाल ने मासिक बैठक में कानून व्यवस्था, राजस्व वसूली और वाद निस्तारण की समीक्षा की। उन्होंने बड़े और पुराने बकाएदारों से राजस्व वसूली करने को कहा जो संग्रह अमीन वसूली नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा।
मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम पाल ने राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने सड़क हादसों को रोकने के लिए संयुक्त अभियान चलाने और ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग व नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने गरुड़ में ई-रिक्शा संचालन के लिए रूट सर्वे करने को कहा। राज्य कर अधिकारी को जीएसटी संग्रह बढ़ाने के लिए सभी व्यापारियों, होटल व रेस्टोरेंटों का जीएसटी पंजीकरण कराने को कहा। नगर निकायों से शत प्रतिशत भवन कर वसूली करने और पॉलीथिन के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाने को कहा।
पूर्ति विभाग को बर्फबारी वाले इलाकों में छह माह का राशन पहुंचाने और होटल, चाय की दुकान, रेस्टारेंट में छापामारी कर घरेलू सिलिंडर का उपयोग रोकने के निर्देश दिए। सभी एसडीएम और तहसीलदारों को निकायों के निर्माण कार्यों और शौचालयों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम हरगिरी, मोनिका, राजकुमार पांडेय, सीओ एसएस राणा आदि मौजूद रहे।