लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   police solved of dowry death case recovered lady from khurja kerakat jaunpur

अजब दहेज हत्या केस का गजब खेल, मृत विवाहिता हुई प्रेमी के साथ बरामद, ससुरालियों ने ली राहत की सांस

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जौनपुर Published by: गीतार्जुन गौतम Updated Tue, 30 Jul 2019 09:02 PM IST
यूपी पुलिस
यूपी पुलिस

पुलिस की सतर्कता से चार लोग दहेज हत्या के मामले में जेल जाने से बच गए। पुलिस ने तकरीबन छह महीने बाद विवाहिता और उसके प्रेमी को बुलंदशहर खुर्जा से बरामद कर लिया। विवाहिता अपने तीसरे प्रेमी मेरठ निवासी युवक के साथ शादी कर खुर्जा में रह रही थी। उसकी बरामदगी के बाद पहले पति नईम और उसके परिवार वालों ने राहत की सांस ली।



जौनपुर जिले के केराकत क्षेत्र के ग्राम मई निवासी कल्लू हाशमी ने अपनी पुत्री खुशबू की शादी 2014 में थाना बदलापुर क्षेत्र के ग्राम पुरानी बाजार निवासी नईम हाशमी के साथ की थी। 2017 में खुशबू अपने भतीजे के साथ मायके चली गई।


इसी बीच देवरिया जिले के पैना निवासी नौशाद नामक युवक का उसके मोबाइल पर मिस काल आया और दोनों में बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। दोनों में प्रेम हो गया। नौशाद गाजियाबाद रहता था। खुशबू परिवार वालों को बिना कुछ बताए उसके पास गाजियाबाद चली गई। दोनों पति-पत्नी के रूप में रहने लगे। इसी बीच उसका प्रेम मेरठ निवासी भरत नामक एक युवक से हो गई। वह भरत के साथ-साथ बुलंदशहर जिले के खुर्जा में आकर रहने लगी।

पत्नी के गायब होने के बाद नईम हाशमी ने ससुराल वालों पर वर्ष 2018 में पत्नी को गायब करने का केस दर्ज करा दिया। जवाब में नईम के ससुर कल्लू हाशमी ने फरवरी 2019 में नईम समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज के लिए बेटी की हत्या करके शव गायब करने का मुकदमा बदलापुर थाने में दर्ज करा दिया। पुलिस को मामला संदिग्ध लगा तो उसने किसी की गिरफ्तारी नहीं की।

एसपी विपिन कुमार मिश्र ने इंस्पेक्टर राजेश यादव मामले की छानबीन करने को कहा। इंस्पेक्टर ने खुशबू के मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर नौशाद को गिरफ्तार किया। उसने जो कुछ बताया उसके आधार पर खुर्जा में छापेमारी कर खुशबू को बरामद किया और उसे लेकर बदलापुर आई।

विवाहिता भरत के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी है। नईम को भी इस बात पर आपत्ति नहीं है। सीओ राजेंद्र कुमार का कहना है कि खुशबू बालिग है। वह अपने मर्जी के अनुसार जिसके साथ चाहे रह सकती है। उसने भरत के साथ शादी कर ली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;