जिले में दो दिन से बंद है आरटीपीसीआर जांच
- जोगिया सीएचसी में बने कोरोना जांच लैब में नहीं है केमिकल
- लैब में प्रतिदिन होती है 240 जांच
संवाद न्यूज एजेंसी
सिद्धार्थनगर। जिले में दो दिन से आरटीपीसीआर जांच नहीं हो रही है। सीएचसी जोगिया में बने आरटीपीसीआर लैब में दो दिन से केमिकल खत्म हो गया है। कोरोना संक्रमण के लगातार केस आने के कारण आरटीपीसीआर जांच बंद है। हालांकि, एंटीजन किट से जांच की जा रही है।
कोरोना संक्रमण की पहली और दूसरी में जांच के लिए सैंपल गोरखपुर और वाराणसी भेजे जाते थे। इस बीच जांच रिपोर्ट आने में तीन से चार दिन लग जाता था, एक दिन में 100 सैंपल की ही जांच हो पाती थी। दूसरी लहर की भयावहता को देखते हुए जिले में आरटीपीसीआर लैब खोले जाने की कवायद शुरू हुई, जिसके बाद जांच रिपोर्ट कम समय में मिलने लगी।
जोगिया के लैब में प्रतिदिन 250 सैंपल की जांच होती है। मौजूदा समय में जिले में प्रतिदिन 50 से अधिक संक्रमित मिल रहे हैं। ऐसे में इनके संपर्क में आने वाले 250 से 300 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल एकत्र किया जा रहा है। पर इसी बीच कोरोना जांच पर ग्रहण लग गया है। कारण दो दिन से जांच बंद हो गई। स्वास्थ्य कर्मियों के मुताबिक केमिकल न होने के कारण जांच नहीं हो पा रही है। उनके द्वारा जिम्मेदारों को आगाह कर दिया गया है।
अब एक दिन में मिल जाती है रिपोर्ट
आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट जब लखनऊ और गोरखपुर लैब में जांच के लिए भेजी जाती थी तो दो से तीन दिन में रिपोर्ट आती थी। जब से जोगिया में लैब बना है, रिपोर्ट एक दिन में मिल जाती है। ऐसे में अगर जल्द लैब शुरू नहीं हुआ तो गोरखपुर और लखनऊ लैब का सहारा लेना पड़ेगा। ऐसे में जांच में देरी होगी।
वर्जन--
जोगिया सीएचसी के लैब में केमिकल समाप्त होने के कारण जांच नहीं हो पा रही है। रात में केमिकल की आपूर्ति हो जाएगी। शनिवार से आरटीपीसीआर जांच की जाएगी।
डॉ. एके चौधरी, सीएमओ