पुरानी रंजिश में चले रॉड और धारदार हथियार, चार घायल
देवबंद। देवबंद-रुड़की मार्ग पर चांद कालोनी में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों ओर से रॉड और धारदार हथियार चले, जिसमें चार लोग घायल हो गए। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
मोहल्ला गुज्जरवाड़ा निवासी आसिफ और चांद कालोनी निवासी दिलशाद की गाड़ी चलाने को लेकर पुरानी रंजिश है। मंगलवार को दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद संघर्ष हो गया। इसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे, रॉड और धारदार हथियारों से हमला किया। इस दौरान एक पक्ष के दिलशाद, भाई इरशाद बन्हेड़ा निवासी मशकूर घायल हो गए। जबकि दूसरे पक्ष के आसिफ को चोट लगी। सूचना पर इंस्पेक्टर यज्ञदत्त शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों के लोगों को समझाकर शांत कराया। पुलिस घायलों को सरकारी अस्पताल ले गई, जहां से दिलशाद, मशकूर और आसिफ को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस दौरान दोनों पक्षों के समर्थक बड़ी संख्या में अस्पताल में पहुंच गए, जिसके चलते पुलिस बुलानी पड़ी। घायल दिलशाद ने आरोप लगाया कि दोपहर के समय वह भाई इरशाद और मशकूर के साथ कालोनी के बाहर बैठा हुआ था। तभी आसिफ अपने साथियों के साथ पहुंचा और गाली-गलौच करने लगा। विरोध करने पर हमला कर दिया। उधर, आसिफ का आरोप है कि वह बाइक से खेतों में जा रहा था। तभी मंगलौर रोड पर इरशाद और दिलशाद ने उसे रोक लिया तथा लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इंस्पेक्टर यज्ञदत्त शर्मा का कहना है कि दोनों पक्षों में गाड़ी चलाने को लेकर विवाद हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है।