लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Meerut News Live: बागपत में किसान की गोली मारकर हत्या, जिला पंचायत वार्ड-35 नूरपुर तृतीय के लिए मतदान जारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: Dimple Sirohi Updated Thu, 09 Feb 2023 10:40 PM IST
Meerut News Live: Voting continues for District Panchayat Ward No. 35 Noorpur III, read latest news
उपचुनाव - फोटो : amr ujala

खास बातें

जिला पंचायत वार्ड संख्या 35 नूरपुर तृतीय पर आज उपचुनाव है। यहां सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे। वहीं बागपत में आज सुबह एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

लाइव अपडेट

10:39 PM, 09-Feb-2023
सरधना में बिनौली रोड पर स्थित होटल के सामने पार्किंग को लेकर दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ। इस दौरान धारदार हथियार चले, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को सरधना सीएससी में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने घटना पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की।
06:05 PM, 09-Feb-2023
पर्यावरण संरक्षण की अलख जगाने साढ़े तीन हजार किलोमीटर दौड़ा गंगोह का अभि कौशिक

पर्यावरण के प्रति प्रेम ने अभि कौशिक के हौसले, जज्बे और पैरों को ऐसे पंख लगाए कि वह कश्मीर से कन्या कुमारी तक दौड़ लगाकर देशवासियों को जागरूक करने निकल पड़ा। एक जनवरी को कश्मीर से आरंभ हुई उसकी पर्यावरण संरक्षण संदेश मैराथन यात्रा बृहस्पतिवार को कन्या कुमारी पहुंचकर संपन्न हो गई। 

सहारनपुर में गंगोह के मोहल्ला छत्ता निवासी शिक्षक अशोक कुमार के 23 वर्षीय पुत्र अभि कौशिक बचपन से ही पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर बेहद सजग रहते थे। वह अपने आसपास के क्षेत्र वासियों को भी इसके लिए लगातार जागरूक करते थे। लेकिन उन्हें लगता था कि केवल इतना काफी नहीं है, बल्कि इसके लिए व्यापक अभियान चलाने की आवश्यक्ता है। उन्होंने कश्मीर से कन्या कुमारी तक मैराथन दौड़ लगाकर जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया। लक्ष्य बड़ा था और इसके लिए काफी रकम की भी जरूरत थी। अभि ने अपने पिता को बताया तो उन्होंने भी उसको प्रोत्साहित किया। पिता ने गांव सांगाठेडा में स्थित जमीन पर बैंक से लोन ले लिया। 

इसके अलावा अन्य मित्रों एवं अन्य लोगों ने भी सहयोग का आश्वासन दिया तो अभि ने अपने मकसद को अंजाम तक पहुंचाने के लिए जी तोड़ मेहनत शुरू कर दी। उसने कई महीने दौड़ का अभ्यास किया और एक जनवरी को जम्मू के भारत माता चौक पहुंचकर वहां से जागरूकता मेराथन आरंभ कर दी। लगातार 40 दिन तक लगभग 3550 किलोमीटर दौड़ते हुए अनेक राज्यों से होते हुए वह नौ फरवरी को कन्या कुमारी पहुंच गए। रास्ते में उन्होंने नागरिकों को अधिकाधिक वृक्ष लगाने, जल संरक्षण करने, पर्यावरण की रक्षा करने और रक्तदान करने के लिए जागरूक किया। कन्याकुमारी पहुंचने पर वहां अनेक लोगों ने उनका स्वागत किया।
04:11 PM, 09-Feb-2023

बाबा मनोहर नाथ मंदिर में हंगामा, पुलिस ने तस्करा डाला

मेरठ के बाबा मनोहरनाथ मंदिर के मामले में सिविल लाइन थाने में तस्करा डाल दिया है। इंस्पेक्टर सिविल लाइन विसंबर दयाल गंगवार का कहना है कि हरिद्वार से आए साधुओं के पुलिस ने बयान लिए हैं। इसमें उन्होंने पैसा देकर मंदिर में बुलाने की बात कही है। वहीं, मंदिर संरक्षक के पक्ष में हिंदुवादी नेता सचिन सिरोही ने कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर में पहुंचकर हंगामा किया। 

मंदिर में महिला कांस्टेबल सहित चार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी है। पुलिस ने पूर्व में दर्ज मुकदमे में इस घटनाक्रम को शामिल करने की बात कही है। सूरजकुंड स्थित बाबा मनोहरनाथ मंदिर में रविवार को हरिद्वार से 85 साधु आए थे। उन्हें डीएम को ज्ञापन देना था। आरोप है कि पुलिस मंदिर में पहुंची  और साधुओं से हाथापाई करते उनको बस में जबरन बैठाकर हरिद्वार रवानाकर दिया। पुलिस ने साधुओं के बयान दर्ज किए हैं। इंस्पेक्टर का कहना है कि दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा मंदिर पर कब्जा करने की बात कहकर साधुओं को पैसा देकर मंदिर में बुलाया गया था। सात-आठ दिन का कार्यक्रम मंदिर में रखा गया था। पुलिस ने पूरे घटनाक्रम का तस्करा डाल दिया।

एसपी सिटी पीयूष सिंह ने कहा कि मंदिर की 26 बीघा जमीन पर कब्जा करने के लिए मंदिर संरक्षक एवं पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर गुरु मां निलिमानंद महाराज और सुशील गिरि पक्ष में विवाद चल रहा है। यह कोर्ट में विचाराधीन है। हरिद्वार के साधुओं को बुलाया गया था। जैसे ही उनको मंदिर की जमीन के बारे में बताया गया तो वह लौट गए। हिंदुवादी नेता सचिन सिरोही का कहना कि साधुओं से अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। विवाद का मामला कोर्ट में विचाराधीन है, लेकिन अभद्रता का आरोप गलत है। 

मंदिर पर पुलिस का पहरा
मंदिर का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर हंगामा करते रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई होगी।
विज्ञापन
04:10 PM, 09-Feb-2023

बढ़ेगी निगरानी, सेना की वर्दी जैसे परिधान नहीं पहन सकेंगे युवा

मेरठ शहर में युवा अब सेना की वर्दी से मिलती जुलती कारगो जींस और टीशर्ट जैसे परिधान नहीं पहन सकेंगे। सेना भर्ती की तैयारी और जिम में कसरत करने वाले ज्यादातर युवा ऐसे परिधान पहनते रहे हैं। इसे पेटेंट राइट की चोरी मानते हुए कार्रवाई की जाएगी। छावनी क्षेत्र में सुरक्षा और वर्दी का दुरुपयाेग को रोकने लिए सेना (रक्षा मंत्रालय) की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। सेना ने पुलिस अधिकारियों को पत्र भेजकर इस बारे में अवगत कराया है।

शहर में 150 से अधिक निर्माताओं और व्यापारियों की ओर से सेना की वर्दी जैसे परिधान बेचे जाते हैं। अब सेना की नई वर्दी (डिजिटल कैमोफ्लाईज पैटर्न कॉम्बैट यूनिफोर्म) से मिलती-जुलती कारगो, जींस, टीशर्ट और शर्ट बाजारों में नहीं बेचीं जाएंगी। सदर, लालकुर्ती, बुढ़ाना गेट और वैली बाजार में सेना के साथ पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की वर्दी जैसे परिधानों की कई दुकानें हैं। इन व्यापारियों का सालाना कारोबार पांच करोड़ रुपये से अधिक है। सैन्य सूत्रों के अनुसार सेना डिजाइन ब्यूरो रक्षा मंत्रालय सेना भवन नई दिल्ली ही नई कैमोफ्लाईज डिजिटल पैटर्न एवं डिजाइन के लिए अधिकृत है।

सेना ने इस संबंध में आदेश जारी किया है कि छावनी या शहर में अगर कोई भी वर्दी निर्माता या विक्रेता इस डिजाइन को मनमाने ढंग से बनाता या बेचता पाया गया तो उसपर कॉपीराइट का उल्लंघन मानते हुए कार्रवाई की जाएगी।

शहर में कोई नहीं है अधिकृत वर्दी विक्रेता
सैन्य सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर और छावनी में सेना की वर्दी बेचने के लिए कोई अधिकृत विक्रेता नहीं हैं। सैन्य कर्मियों को सीएसडी कैंटीन के माध्यम से यह वर्दी दी जाएगी। सैन्य अधिकारियों ने जिलाधिकारी, छावनी परिषद और पुलिस अधिकारियों को रक्षा मंत्रालय के आदेश के बारे में जानकारी भेज दी गई है।
03:51 PM, 09-Feb-2023
विवाह - फोटो : अमर उजाला
मेरठ के जानी क्षेत्र के गांव में मेघराजपुर में अंतर्जातीय दहेज रहित परिवार जनों की सहमति से परमधाम के गुरु चंद्र मोहन जी के प्रेरणा से शादी संपन्न कराई गई, जिससे जाति के भेदभाव को बुलाकर हिंदू समाज को एकजुट करने के लिए यह शादी भगवत गीता के श्लोकों के द्वारा सात वचन भरकर शादी संपन्न हुई दोनों परिवार प्रशन चित हैं।
02:16 PM, 09-Feb-2023

सहारनपुर में सड़क हादसे में महिला की मौत, पति घायल, ग्रामीणों ने हाईवे जाम किया

हाईवे जाम करते ग्रामीण - फोटो : अमर उजाला
सहारनपुर जनपद में रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र अंतर्गत चुनहेटी के पास सड़क हादसे में महिला संगीता (35) की मौत हो गई, जबकि उसका पति प्रदीप घायल हो गया। महिला की मौत से गुस्साए जनधेड़ा समसपुर के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर दिल्ली यमुनोत्री हाईवे को जाम कर दिया। महिलाएं हंगामा कर बीच हाईवे पर धरना देकर बैठ गई।

नधेड़ा समसपुर गांव निवासी प्रदीप अपनी पत्नी संगीता को लेकर मोटर साइकिल द्वारा रामपुर मनिहारान जा रहा था। हाईवे पर पीछे से आए डंपर ने बाइक को चपेट में लेकर टक्कर मार दी। संगीता की डंपर के पहियों के नीचे कुचले जाने से मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: Meerut: पानी के टैंकर ने बाइक सवार मजदूरों को कुचला, दो की मौत, एक घायल, बाफर में कार ने बरातियों को रौंदा
 
हादसे में प्रदीप भी घायल हो गया। ग्रामीणों के हंगामा और प्रदर्शन के चलते आसपास के थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। ग्रामीण डंपर चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगाकर मौके पर हंगामा कर रहे हैं।
विज्ञापन
12:12 PM, 09-Feb-2023

सड़क किनारे नीचे खड़े ट्रक में पीछे से घुसी कार, बच्चे सहित पांच घायल

बिजनौर के अफजलगढ़ थानाक्षेत्र में धामपुर मार्ग सीएचसी के समीप एक कार सड़क किनारे नीचे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी जिसमें कार में सवार एक बच्चे सहित पांच लोग घायल हो गए। राहगीरों की मदद से घायलो को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार भोगपुर निवासी मलकीत, नवनीत पूनम सुमन नीलम स्वीफ्ट डिजायर कार से फरीदाबाद हरियाणा से अपने घर भोग जा रहे थे ।जैसे ही वह अफजलगढ़ अस्पताल के नजदीक पहुंचे उनकी कार अनियंत्रित होकर आगे सड़क से नीचे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी।दुर्घटना में कार में सवार  सभी लोग घायल हो गए।राहगीरों की मदद से घायलो को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से सभी घायलो की गम्भीरवस्था के चलते प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।

हल्दौर में बग्गी से टकराई बाइक, महिला की मौत
हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव हरदासपुर गढ़ी निवासी एक महिला की गांव धनौरी के निकट सड़क किनारे खड़ी बग्गी की बाइक से टकरा जाने से मौत हो गई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भिजवाया। जबकि बाइक सवार महिला का पड़ोसी पोता व एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गया। 
11:53 AM, 09-Feb-2023

पानी के टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर, दो मजदूरों की मौत

पानी के टैंकर से हादसा - फोटो : अमर उजाला
किठौर थानाक्षेत्र में जीने वाले रास्ते पर बन रहे बाईपास पर पानी के टैंकर की चपेट में आने से शाजापुर निवासी नीरज पुत्र बिलोरी और राहुल पुत्र वेदों की मौत हो गई, जबकि विजेंद्र पुत्र जय भगवान गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया कि ये तीनों लोग मजदूरी के लिए अपनी बाइक पर सवार होकर हापुड़ जा रहे थे। मौके पर ट्रक चालक को बुलाने के लिए लोगों ने जाम लगा दिया। लोग मौके हंगामा कर रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा रही है।
11:51 AM, 09-Feb-2023

कार ने बरातियों को मारी टक्कर, एक की मौत कई घायल

कार ने बरातियों को मारी टक्कर - फोटो : अमर उजाला
मेरठ में बागपत मार्ग पर गांव वाफर में स्थित मंडप के सामने एक कार ने बरातियों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन घायल हुए हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए।  
10:36 AM, 09-Feb-2023

बागपत के बामनौली में किसान की गोली मारकर हत्या

बागपत जनपद में खेतो में रखवाली करने गए किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। किसान की हत्या से इलाके में सनसनी पफैल गई। किसान का शव खेत में लहूलुहान हालात में पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  पुलिस वारदात की तफतीश में जुटी है। दोघट क्षेत्र के बामनौली गांव के जंगल में इस वारदात को अंजाम दिया गया है।
08:59 AM, 09-Feb-2023

Meerut News Live: बागपत में किसान की गोली मारकर हत्या, जिला पंचायत वार्ड-35 नूरपुर तृतीय के लिए मतदान जारी

बिजनौर जनपद में जिला पंचायत वार्ड संख्या 35 नूरपुर तृतीय के लिए सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे। नूरपूर तृतीय वार्ड संख्या 35 जिला पंचायत सदस्य इरफान अहमद की मौत के कारण रिक्त हुई थी। आज इस सीट पर उप चुनाव कराया जा रहा है।

सुबह सात बजे सभी बूथों पर मतदान शुरू हो गया। इस पद के लिए दिवंगत जिला पंचायत सदस्य इरफान अहमद की पत्नी चांदनी इरफान सहित नौ प्रत्याशी मैदान में हैं। चुनाव के लिए 23 मतदान केंद्र व 67 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। 42 गांवों के करीब 40 हजार मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान के लिए सुबह-सुबह कम ही लोग निकले। अधिकांश बूथ खाली नजर आए।
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed