पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
फरेंदा। परगापुर ताल में वन माफियाओं द्वारा जलकुंभी के नीचे छिपाकर रखी गयी आठ बोटा सागौन की लकड़ी को वन विभाग ने बुधवार की सुबह 6 बजे बरामद किया। बरामद लकड़ी को वन रेंज लाया गया। जहां वन अधिनियम के अर्न्तगत कार्रवाई करते हुए दो वन तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
रेंजर विनोद कुमार नायक ने बताया कि शनिवार की रात 1:30 बजे पीछा कर मोहनापुर रेलवे क्रासिंग के पास स्कार्पियो पकड़ी गई। चालक फरार हो गया था। गाड़ी में चार बोटा सागौन की लकड़ी लदी थी। चार दिन की घेराबंदी में पता चला कि इसका कुछ हिस्सा परगापुरताल में छिपाकर रखा गया है। बुधवार की सुबह वन विभाग की टीम ने परगापुर ताल में जलकुंभी के नीचे छिपाकर रखी गई आठ बोटा सागौन की लकड़ी बरामद की गई। पूरे मामले में दो वन तस्करों का नाम सामने आया। उनके खिलाफ पहले से ही फरेंदा व कैंपियरगंज थाने में कई मामले दर्ज हैं और वन विभाग में भी कई केस चल रहे हैं। वन विभाग ने अवतार व माधव निवासी ग्राम मुसाबार टोला बडुलिया थाना कैंपियरगंज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
फरेंदा। परगापुर ताल में वन माफियाओं द्वारा जलकुंभी के नीचे छिपाकर रखी गयी आठ बोटा सागौन की लकड़ी को वन विभाग ने बुधवार की सुबह 6 बजे बरामद किया। बरामद लकड़ी को वन रेंज लाया गया। जहां वन अधिनियम के अर्न्तगत कार्रवाई करते हुए दो वन तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
रेंजर विनोद कुमार नायक ने बताया कि शनिवार की रात 1:30 बजे पीछा कर मोहनापुर रेलवे क्रासिंग के पास स्कार्पियो पकड़ी गई। चालक फरार हो गया था। गाड़ी में चार बोटा सागौन की लकड़ी लदी थी। चार दिन की घेराबंदी में पता चला कि इसका कुछ हिस्सा परगापुरताल में छिपाकर रखा गया है। बुधवार की सुबह वन विभाग की टीम ने परगापुर ताल में जलकुंभी के नीचे छिपाकर रखी गई आठ बोटा सागौन की लकड़ी बरामद की गई। पूरे मामले में दो वन तस्करों का नाम सामने आया। उनके खिलाफ पहले से ही फरेंदा व कैंपियरगंज थाने में कई मामले दर्ज हैं और वन विभाग में भी कई केस चल रहे हैं। वन विभाग ने अवतार व माधव निवासी ग्राम मुसाबार टोला बडुलिया थाना कैंपियरगंज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।