ललितपुर। केंद्रीय राज्यमंत्री जल शक्ति प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि जनपद बुंदेलखंड के पास का होने कारण वे यहां की समस्याओं से भलीभांति अवगत हैं। यहां की भूमि ऊंची नीची होने से यहां छोटे-छोटे जल संग्रह केंद्र बन सकते हैं। इस संबंध में वह संबंधित अफसरों से जल्द ही चर्चा करेंगे। वह सोमवार को अपने एक रिश्तेदार के यहां आने के बाद कुछ देर के लिए पार्टी कार्यालय पर पहुंचे थे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन के नेतृत्व में राज्यमंत्री का स्वागत किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि जनपद में सर्वाधिक बांध हैं इसके बावजूद आधे जनपद की भूमि असिंचित रहती है। कई बार अनियमित बारिश होने से फसल नहीं हो पाती है और किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच जाते हैं ।
इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड के पास का होने कारण वे यहां की समस्याओं से भलीभांति अवगत हैं और यहां की भूमि ऊंची नीची होने के कारण यहां छोटे-छोटे जल संग्रह केंद्र बन सकते हैं। इस संबंध में वह संबंधित अफसरों से जल्द ही चर्चा करेंगे। इस अवसर पर जिला महामंत्री बंशीधर श्रीवास, महेश भैया, निवर्तमान नगर अध्यक्ष राजेश लिटौरिया, कार्यालय मंत्री संदीप बुंदेला, मीडिया प्रभारी देवेंद्र गुरु, चंद्रभान राय, विजय कुंआतला, जयराम सिंह लोधी राखपंचमपुर, डल्ली जैन चूना आदि मौजूद रहे।
ललितपुर। केंद्रीय राज्यमंत्री जल शक्ति प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि जनपद बुंदेलखंड के पास का होने कारण वे यहां की समस्याओं से भलीभांति अवगत हैं। यहां की भूमि ऊंची नीची होने से यहां छोटे-छोटे जल संग्रह केंद्र बन सकते हैं। इस संबंध में वह संबंधित अफसरों से जल्द ही चर्चा करेंगे। वह सोमवार को अपने एक रिश्तेदार के यहां आने के बाद कुछ देर के लिए पार्टी कार्यालय पर पहुंचे थे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन के नेतृत्व में राज्यमंत्री का स्वागत किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि जनपद में सर्वाधिक बांध हैं इसके बावजूद आधे जनपद की भूमि असिंचित रहती है। कई बार अनियमित बारिश होने से फसल नहीं हो पाती है और किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच जाते हैं ।
इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड के पास का होने कारण वे यहां की समस्याओं से भलीभांति अवगत हैं और यहां की भूमि ऊंची नीची होने के कारण यहां छोटे-छोटे जल संग्रह केंद्र बन सकते हैं। इस संबंध में वह संबंधित अफसरों से जल्द ही चर्चा करेंगे। इस अवसर पर जिला महामंत्री बंशीधर श्रीवास, महेश भैया, निवर्तमान नगर अध्यक्ष राजेश लिटौरिया, कार्यालय मंत्री संदीप बुंदेला, मीडिया प्रभारी देवेंद्र गुरु, चंद्रभान राय, विजय कुंआतला, जयराम सिंह लोधी राखपंचमपुर, डल्ली जैन चूना आदि मौजूद रहे।