यतीश चंद्र शुक्ला ने नेपाल के केसी अनंता के नाम दर्ज सबसे लंबे भाषण (90 घंटे दो मिनट) का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने बुधवार की सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। यतीश नया कीर्तिमान बनाने की ओर अग्रसर हैं। बुधवार की शाम को 100 घंटे पूरे होने के बाद भी उनका भाषण अनवरत जारी था। यतीश का कहना है कि वह इतने घंटे स्पीच देना चाहते हैं कि उनका रिकॉर्ड कोई आसानी से न तोड़ सके।
लगातार पढ़ने, पढ़ाने के विश्व रिकॉर्ड बनाने बाद अब सबसे लंबा भाषण देने का रिकॉर्ड भी यतीश के नाम दर्ज हो गया। यतीश ने तीनों रिकॉर्ड बनाकर विश्व पटल पर देश और जिले का नाम रोशन कर दिया। सबसे लंबा भाषण देने का नया विश्व रिकॉर्ड यतीश ने छह घंटे नौ मिनट के कुल 32 ब्रेक लेकर बनाया। नेपाल का रिकॉर्ड टूटने पर लोगों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मौजूद छात्र, छात्राएं, महिलाएं एवं समर्थकों ने तिरंगा लहराया और ढोल नगाड़े पर भारत माता के जयकारे लगाते हुए थिरकने लगे।
गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से जज के रूप में आए डॉ. राकेश वैद्य ने एसडीएम सदर डॉ. अरुण कुमार सिंह की मौजूदगी में वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाणपत्र दिया। इस मौके पर जेल अधीक्षक रंग बहादुर पटेल, एसडीएम स्वाति शुक्ला समेत कई हस्तियां मौजूद थीं।
यतीश के नाम तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड
यतीश ने 148 घंटे तक पढ़ाने और 123 घंटे पढ़ने का रिकॉर्ड बनाने के बाद बुधवार को नेपाल के नाम दर्ज सबसे लंबा भाषण देने का रिकॉर्ड तोड़कर इसे भी अपने नाम दर्ज कर लिया है। यतीश ने बुधवार शाम तक सौ घंटे पूरे कर लिए।
देश का नाम रोशन कर यतीश बना रहे नया कीर्तिमान
लखीमपुर खीरी। दिल्ली से आए गोल्डन बुक ऑफ रिकार्ड के जज डॉ. राकेश वैद्य ने कहा कि यतीश ने तीन विश्व रिकॉर्ड बनाकर देश का नाम रोशन किया है। अभी तक पढ़ने, पढ़ाने और सबसे लंबा भाषण देने के वर्ल्ड रिकॉर्ड अलग- अलग देश के लोगों के नाम दर्ज थे। लेकिन यतीश ने इसे एक ही जिले और एक ही व्यक्ति के नाम दर्ज कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। बता दें कि डॉ. राकेश वैद्य को रिंग्स कलेक्टर के नाम से जाना जाता है। उन्होंने बताया कि उनके पास 43 हजार दो विभिन्न प्रकार की चाबियों का संग्रह है।
यतीश चंद्र शुक्ला ने नेपाल के केसी अनंता के नाम दर्ज सबसे लंबे भाषण (90 घंटे दो मिनट) का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने बुधवार की सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। यतीश नया कीर्तिमान बनाने की ओर अग्रसर हैं। बुधवार की शाम को 100 घंटे पूरे होने के बाद भी उनका भाषण अनवरत जारी था। यतीश का कहना है कि वह इतने घंटे स्पीच देना चाहते हैं कि उनका रिकॉर्ड कोई आसानी से न तोड़ सके।
लगातार पढ़ने, पढ़ाने के विश्व रिकॉर्ड बनाने बाद अब सबसे लंबा भाषण देने का रिकॉर्ड भी यतीश के नाम दर्ज हो गया। यतीश ने तीनों रिकॉर्ड बनाकर विश्व पटल पर देश और जिले का नाम रोशन कर दिया। सबसे लंबा भाषण देने का नया विश्व रिकॉर्ड यतीश ने छह घंटे नौ मिनट के कुल 32 ब्रेक लेकर बनाया। नेपाल का रिकॉर्ड टूटने पर लोगों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मौजूद छात्र, छात्राएं, महिलाएं एवं समर्थकों ने तिरंगा लहराया और ढोल नगाड़े पर भारत माता के जयकारे लगाते हुए थिरकने लगे।
गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से जज के रूप में आए डॉ. राकेश वैद्य ने एसडीएम सदर डॉ. अरुण कुमार सिंह की मौजूदगी में वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाणपत्र दिया। इस मौके पर जेल अधीक्षक रंग बहादुर पटेल, एसडीएम स्वाति शुक्ला समेत कई हस्तियां मौजूद थीं।
यतीश के नाम तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड
यतीश ने 148 घंटे तक पढ़ाने और 123 घंटे पढ़ने का रिकॉर्ड बनाने के बाद बुधवार को नेपाल के नाम दर्ज सबसे लंबा भाषण देने का रिकॉर्ड तोड़कर इसे भी अपने नाम दर्ज कर लिया है। यतीश ने बुधवार शाम तक सौ घंटे पूरे कर लिए।
देश का नाम रोशन कर यतीश बना रहे नया कीर्तिमान
लखीमपुर खीरी। दिल्ली से आए गोल्डन बुक ऑफ रिकार्ड के जज डॉ. राकेश वैद्य ने कहा कि यतीश ने तीन विश्व रिकॉर्ड बनाकर देश का नाम रोशन किया है। अभी तक पढ़ने, पढ़ाने और सबसे लंबा भाषण देने के वर्ल्ड रिकॉर्ड अलग- अलग देश के लोगों के नाम दर्ज थे। लेकिन यतीश ने इसे एक ही जिले और एक ही व्यक्ति के नाम दर्ज कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। बता दें कि डॉ. राकेश वैद्य को रिंग्स कलेक्टर के नाम से जाना जाता है। उन्होंने बताया कि उनके पास 43 हजार दो विभिन्न प्रकार की चाबियों का संग्रह है।