लखीमपुर खीरी। सीतापुर लखीमपुर रेल प्रखंड पर ट्रेन संचालन शुरू होने से यात्रियों को सीतापुर होकर लखनऊ और गोरखपुर तक के लिए सीधी रेल सेवा मिलेगी। रेलवे बोर्ड ने गोमती एक्सप्रेस को गोरखपुर से लखीमपुर तक चलाने को सहमति दे दी है। वहीं लखनऊ लखीमपुर रेल प्रखंड पर एक पैसेंजर ट्रेन चलेगी। इसके बाद समय सारिणी का बोर्ड तैयार कराया जा रहा है।
आमान परिवर्तन के बाद रेलवे बोर्ड ने सीतापुर लखीमपुर के बीच दो ट्रेनें, जिसमें एक एक्सप्रेस और एक पैसेंजर चलाने का निर्णय लिया है। इसमें गोरखपुर से सीतापुर तक आने वाली गोमती एकसप्रेस सहित एक पैसेंजर ट्रेन की दूरियों में विस्तार करते उन्हें लखीमपुर तक चलाया जाएगा। इससे जिले के लोग गोरखपुर तक की सीधी यात्रा कर सकेंगे। गोमती एक्सप्रेस लखीमपुर से चलकर 70 मिनट में सीतापुर पहुंचेगी तो वहीं वहीं पैसेंजर ट्रेन 90 मिनट में। गोमती एक्सप्रेस शाम 06.20 बजे लखीमपुर से चलकर 07.30 पर सीतापुर और उसके अगली सुबह 07.20 पर गोरखपुर पहुंचाएगी। वहीं पैसेंजर ट्रेन प्रात: 05.00 बजे लखीमपुर से चलकर 06.30 बजे सीतापुर और 09.20 लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी। पैसेंजर ट्रेन उन लोगों के लिए काफी मुफीद साबित होगी, जो सुबह को लखनऊ पहुंचकर दिन भर काम निपटाने के बाद रात को लखीमपुर आ सकेंगे।
लखीमपुर सीतापुर पैसेंजर ट्रेन की समय सारिणी
लखीमपुर से सीतापुर
लखीमुपर- 05.00 (प्रात:)
खीरी टाउन- 05.10
कादीपुरसानी-05.18
ओयल हाल्ट-05.26
हरगांव- 05.36
परसेहरा माल हाल्ट- 05.44
झरेखापुर हाल्ट-05.52
भुर्जिहा बड़ा गांव हाल्ट-06.00
सीतापुर-06.30
लखनऊ जंक्शन-09.20
सीतापुर से लखीमपुर
सीतापुर- 21.30 (रात )
भुर्जिहाबड़ा गांव-21.54
झरेखापुर हाल्ट-22.02
परसेहरामाल हाल्ट-22.10
हरगांव-22.20
ओयल हाल्ट-22.30
कादीपुर सानी हाल्ट-22.38
खीरी टाउन हाल्ट-22.46
लखीमपुर-23.15
गोमती एक्सप्रेस ( गोरखपुर लखीमपुर एक्सप्रेस )
लखीमपुर- 18.20 (शाम )
हरगांव- 18.47
सीतापुर-19.30
गोरखपुर- 07.20 (सुबह )
गोरखपुर से लखीमपुर
गोरखपुर- 22.00
सीतापुर-10.25
हरगांव-10.57
लखीमपुर- 11.40
लखीमपुर खीरी। सीतापुर लखीमपुर रेल प्रखंड पर ट्रेन संचालन शुरू होने से यात्रियों को सीतापुर होकर लखनऊ और गोरखपुर तक के लिए सीधी रेल सेवा मिलेगी। रेलवे बोर्ड ने गोमती एक्सप्रेस को गोरखपुर से लखीमपुर तक चलाने को सहमति दे दी है। वहीं लखनऊ लखीमपुर रेल प्रखंड पर एक पैसेंजर ट्रेन चलेगी। इसके बाद समय सारिणी का बोर्ड तैयार कराया जा रहा है।
आमान परिवर्तन के बाद रेलवे बोर्ड ने सीतापुर लखीमपुर के बीच दो ट्रेनें, जिसमें एक एक्सप्रेस और एक पैसेंजर चलाने का निर्णय लिया है। इसमें गोरखपुर से सीतापुर तक आने वाली गोमती एकसप्रेस सहित एक पैसेंजर ट्रेन की दूरियों में विस्तार करते उन्हें लखीमपुर तक चलाया जाएगा। इससे जिले के लोग गोरखपुर तक की सीधी यात्रा कर सकेंगे। गोमती एक्सप्रेस लखीमपुर से चलकर 70 मिनट में सीतापुर पहुंचेगी तो वहीं वहीं पैसेंजर ट्रेन 90 मिनट में। गोमती एक्सप्रेस शाम 06.20 बजे लखीमपुर से चलकर 07.30 पर सीतापुर और उसके अगली सुबह 07.20 पर गोरखपुर पहुंचाएगी। वहीं पैसेंजर ट्रेन प्रात: 05.00 बजे लखीमपुर से चलकर 06.30 बजे सीतापुर और 09.20 लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी। पैसेंजर ट्रेन उन लोगों के लिए काफी मुफीद साबित होगी, जो सुबह को लखनऊ पहुंचकर दिन भर काम निपटाने के बाद रात को लखीमपुर आ सकेंगे।
लखीमपुर सीतापुर पैसेंजर ट्रेन की समय सारिणी
लखीमपुर से सीतापुर
लखीमुपर- 05.00 (प्रात:)
खीरी टाउन- 05.10
कादीपुरसानी-05.18
ओयल हाल्ट-05.26
हरगांव- 05.36
परसेहरा माल हाल्ट- 05.44
झरेखापुर हाल्ट-05.52
भुर्जिहा बड़ा गांव हाल्ट-06.00
सीतापुर-06.30
लखनऊ जंक्शन-09.20
सीतापुर से लखीमपुर
सीतापुर- 21.30 (रात )
भुर्जिहाबड़ा गांव-21.54
झरेखापुर हाल्ट-22.02
परसेहरामाल हाल्ट-22.10
हरगांव-22.20
ओयल हाल्ट-22.30
कादीपुर सानी हाल्ट-22.38
खीरी टाउन हाल्ट-22.46
लखीमपुर-23.15
गोमती एक्सप्रेस ( गोरखपुर लखीमपुर एक्सप्रेस )
लखीमपुर- 18.20 (शाम )
हरगांव- 18.47
सीतापुर-19.30
गोरखपुर- 07.20 (सुबह )
गोरखपुर से लखीमपुर
गोरखपुर- 22.00
सीतापुर-10.25
हरगांव-10.57
लखीमपुर- 11.40