‘बेस्ट परसन टु फॉलो हिंदी’ श्रेणी में मिले 48 फीसदी वोट
लखीमपुर खीरी। इंटरनेट वेबसाइट दुधवा लाइव डॉट कॉम ने वर्ष 2013 का प्रतिष्ठित ‘द बॉब्स’ पुरस्कार जीत लिया है। इस खबर से जिले में खुशी का माहौल है।
बेस्ट ऑफ ऑनलाइन एक्टिविज्म (बॉब्स) पुरस्कार जर्मनी के इंटरनेशनल मीडिया ब्रॉडकास्टर डायचे वैले ग्रुप ने 2004 में शुरू किया था। 2013 के पुरस्कार के लिए ऑन लाइन वोटिंग तीन अप्रैल से शुरू हुई। सात मई की दोपहर 12 बजे तक हुई वोटिंग में दुधवा लाइव को सबसे ज्यादा 48 फीसदी वोट मिले। वोटिंग और जूरी के फैसले से दुधवा लाइव को इस पुरस्कार के लिए चुना गया।
‘बेस्ट परसन टु फॉलो हिंदी’ श्रेणी में पुरस्कार के लिए चयनित दुधवा लाइव डॉट काम के संपादक केके मिश्रा का मुकाबला अपने ही देश के दस दूसरे हिंदी वेबसाइट के संपादकाें से था। पुरस्कार के लिए दुनिया भर की 14 भाषाओं में 4200 ब्लाग और वेबसाइट नामांकित की गईं थीं। 15 जूरी सदस्यों ने काफी मेहनत के बाद 364 ब्लागरों और वेबसाइट को अंतिम चरण के लिए चुना था।
0000
पुरस्कार लेने जर्मनी जाएंगे मिश्र
दुधवा लाइव के संपादक केके मिश्रा 18 जून, 2013 को जर्मनी के बान शहर में यह पुरस्कार प्राप्त करेंगे। पुरस्कार के लिए चुने जाने की सूचना उन्हें मंगलवार को ई-मेल के जरिए दी गई।
0000
क्या है दुधवा लाइव
वेबसाइट जनवरी, 2010 में शुरू की गई थी। इसमें वन, पर्यावरण और वन्य जीवन के विभिन्न और समसामयिक मुद्दों को उठाया जा रहा है।