पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
एक दिसंबर से ट्रेनों के समय में किये गए बदलाव के बाद धीरे-धीरे कई अन्य ट्रेनों के समय में भी बदलाव की घोषणा की जा रही है। इसके तहत रेलवे ने यात्रियों को आगाह किया है कि वह अपनी ट्रेनों के स्टेशनों पर पहुंचने के संशोधित समय के हिसाब से ही पहुंचें, जिससे कोरोना संक्रमण में बेवजह की समस्या से बच सकें।
छह जोड़ी इन ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव
- मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस (05269) मुजफ्फरपुर से तीन दिसंबर को रात 9:20 बजे चलेगी। कानपुर सेंट्रल दूसरे दिन दोपहर 12:50 बजे पहुंचेंगी और पांच मिनट बाद छूटेगी। अहमदाबाद तीसरे दिन सुबह 7:40 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर (05270) पांच दिसंबर से अहमदाबाद से शाम छह बजे चलेगी। दूसरे दिन दोपहर 2:05 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी और 10 मिनट बाद छूटेगी। तीसरे दिन सुबह 3:58 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
- अजमेर सियालदह एक्सप्रेस (02988) 31 दिसंबर तक रोजाना चलेगी। कानपुर सेंट्रल पर यह ट्रेन रात 11:10 बजे अजमेर से आएगी और 10 मिनट बाद छूटेगी। वापसी में ट्रेन (02987) अजमेर से आने पर कानपुर सेंट्रल 2:35 बजे 10 मिनट के लिए आएगी।
- जोधपुर-वाराणसी मरुधर पूजा स्पेशल (04854/04864/04866) अब कानपुर में रात 11:40 बजे पांच मिनट के लिए आएगी।
- वाराणसी से जोधपुर जाने वाली ट्रेन (04853/04863/04865) देर रात दो बजे कानपुर सेंट्रल पर पांच मिनट के लिए आएगी।
- बीकानेर से कोलकाता जाने वाली ट्रेन (02495) कानपुर सेंट्रल पर शाम साढ़े सात बजे आएगी और बीकानेर जाने वाली ट्रेन (02496) कानपुर सेंट्रल पर दोपहर 2:05 बजे आकर 2:15 बजे छूटेगी।
एक दिसंबर से ट्रेनों के समय में किये गए बदलाव के बाद धीरे-धीरे कई अन्य ट्रेनों के समय में भी बदलाव की घोषणा की जा रही है। इसके तहत रेलवे ने यात्रियों को आगाह किया है कि वह अपनी ट्रेनों के स्टेशनों पर पहुंचने के संशोधित समय के हिसाब से ही पहुंचें, जिससे कोरोना संक्रमण में बेवजह की समस्या से बच सकें।
छह जोड़ी इन ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव
- मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस (05269) मुजफ्फरपुर से तीन दिसंबर को रात 9:20 बजे चलेगी। कानपुर सेंट्रल दूसरे दिन दोपहर 12:50 बजे पहुंचेंगी और पांच मिनट बाद छूटेगी। अहमदाबाद तीसरे दिन सुबह 7:40 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर (05270) पांच दिसंबर से अहमदाबाद से शाम छह बजे चलेगी। दूसरे दिन दोपहर 2:05 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी और 10 मिनट बाद छूटेगी। तीसरे दिन सुबह 3:58 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
- अजमेर सियालदह एक्सप्रेस (02988) 31 दिसंबर तक रोजाना चलेगी। कानपुर सेंट्रल पर यह ट्रेन रात 11:10 बजे अजमेर से आएगी और 10 मिनट बाद छूटेगी। वापसी में ट्रेन (02987) अजमेर से आने पर कानपुर सेंट्रल 2:35 बजे 10 मिनट के लिए आएगी।
- जोधपुर-वाराणसी मरुधर पूजा स्पेशल (04854/04864/04866) अब कानपुर में रात 11:40 बजे पांच मिनट के लिए आएगी।
- वाराणसी से जोधपुर जाने वाली ट्रेन (04853/04863/04865) देर रात दो बजे कानपुर सेंट्रल पर पांच मिनट के लिए आएगी।
- बीकानेर से कोलकाता जाने वाली ट्रेन (02495) कानपुर सेंट्रल पर शाम साढ़े सात बजे आएगी और बीकानेर जाने वाली ट्रेन (02496) कानपुर सेंट्रल पर दोपहर 2:05 बजे आकर 2:15 बजे छूटेगी।