डीआई कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ लिपिक को एंटी करप्शन कानपुर ईकाई की टीम ने 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। आरोप है कि एरियर भुगतान के लिए लिपिक ने सहायक अध्यापक से 14 हजार रुपये मांगे थे। पुलिस ने लिपिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
लिपिक को एंटी करप्शन की कोर्ट वाराणसी में पेश किया जाएगा। बीएसए ने आरोपी लिपिक को निलंबित किया है। डीआई कार्यालय में जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव वरिष्ठ लिपिक के पद पर तैनात हैं। लिपिक मूल रूप से जाफरगंज थाना क्षेत्र के पांडेयपुर गांव निवासी है।
लिपिक हथगाम ब्लाक में तैनात शिक्षकों के वेतन संबंधी कार्य देखते थे। ललौली थाने के कोर्रा कनक निवासी सहायक अध्यापक देवेंद्र सिंह ने दो लाख 68 हजार रुपये एरियर भुगतान के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। देवेंद्र का आरोप है कि लिपिक जितेंद्र ने भुगतान कराने के नाम पर 14 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी।
लंबी बातचीत के बाद सौदा 12 हजार में तय हुआ। देवेंद्र ने मामले की जानकारी एंटी करप्शन टीम को दी। इसके बाद मंगलवार को वह केमिकल लगे नोट लेकर लिपिक के पास इनके दफ्तर पहुंचा और जैसे ही जीतेंद्र ने नोट पकड़े, टीम ने उसे पकड़ लिया। कोतवाल आनंद शुक्ला ने बताया कि लिपिक के खिलाफ शिक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। टीम प्रभारी शिव कुमार शर्मा ने बताया कि साक्ष्य के नमूने को वाराणसी भेजा जाएगा। मामला गंभीर है, कम से कम छह माह बाद ही लिपिक को जमानत मिल सकेगी।
बेसिक शिक्षा के संचालित हैं दो ऑफिस
जिले में बीएस कार्यालय के अलावा एक कार्यालय जिला पंचायत भवन स्थित है। इसे डीआई कार्यालय के नाम से जाना जाता है। यहां पर शिक्षकों का वेतन और एरियर बनाने वाले लिपिक बैठते हैं। हालांकि इन लिपिकों की तैनाती ब्लाकों मेें है, लेकिन यह लिपिक इसी कार्यालय में बैठकर सेटिंग गेटिंग करते आ रहे हैं। इसी कार्यालय में लिपिक जीतेंद्र श्रीवास्तव को 12 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों करप्शन टीम ने पकड़ा है।
विस्तार
डीआई कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ लिपिक को एंटी करप्शन कानपुर ईकाई की टीम ने 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। आरोप है कि एरियर भुगतान के लिए लिपिक ने सहायक अध्यापक से 14 हजार रुपये मांगे थे। पुलिस ने लिपिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
लिपिक को एंटी करप्शन की कोर्ट वाराणसी में पेश किया जाएगा। बीएसए ने आरोपी लिपिक को निलंबित किया है। डीआई कार्यालय में जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव वरिष्ठ लिपिक के पद पर तैनात हैं। लिपिक मूल रूप से जाफरगंज थाना क्षेत्र के पांडेयपुर गांव निवासी है।
लिपिक हथगाम ब्लाक में तैनात शिक्षकों के वेतन संबंधी कार्य देखते थे। ललौली थाने के कोर्रा कनक निवासी सहायक अध्यापक देवेंद्र सिंह ने दो लाख 68 हजार रुपये एरियर भुगतान के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। देवेंद्र का आरोप है कि लिपिक जितेंद्र ने भुगतान कराने के नाम पर 14 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी।