झांसी। जल्द ही मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों के प्लेटफार्म के दोनों छोर (इंट्री प्वाइंट) पर कैमरे लगाएं जाएंगे, जिससे ट्रेन पासिंग कर्मचारियों को परेशानी नहीं होगी। इसकी शुरूआत बमरौली स्टेशन पर प्रायोगिक रूप से शुरू कर दी गई है। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये यह जानकारी झांसी, आगरा और इलाहाबाद के मंडल अधिकारियों को दी।
उन्होंने कहा कि उत्तर मध्य रेलवे पासिंग गाड़ियों वाला प्रमुख जोन है और प्रतिदिन लगभग 1000 ट्रेनें उत्तर मध्य रेलवे से गुजरती हैं। यातायात सघनता के कारण लंबे समय से ट्रेन पासिंग कर्मचारियों की सहायता के लिये प्रयास किया जा रहा है ताकि कोई भी ट्रेन अपने पासिंग स्टेशन से बिना ऑब्जर्वेशन (जांच) के न गुजर सके। हमारे ट्रेन पासिंग स्टाफ की उच्च सतर्कता के बावजूद यदि दूसरी दिशा से कोई ट्रेन आ रही होती है तो वर्तमान प्रणाली के तहत ट्रेन पासिंग स्टाफ को दोनों ओर से ट्रेन को देखने में कठिनाई होती है। इस समस्या के समाधान के लिए स्टेशनों के इंट्रीप्वाइंटों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की योजना बनाई गई है, ताकि स्टेशन मास्टर सीसीटीवी फुटेज को देखकर स्टेशन पर ट्रेन के प्रवेश करने या छोड़ने की स्थिति को देख सके । यह कार्य हमारे ट्रेन पासिंग स्टाफ के लिए और ट्रेन संचालन में संरक्षा सुनिश्चित करने में सहायक होगा। महाप्रबंधक ने जोन की आय और व्यय की भी समीक्षा की गई।
झांसी। जल्द ही मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों के प्लेटफार्म के दोनों छोर (इंट्री प्वाइंट) पर कैमरे लगाएं जाएंगे, जिससे ट्रेन पासिंग कर्मचारियों को परेशानी नहीं होगी। इसकी शुरूआत बमरौली स्टेशन पर प्रायोगिक रूप से शुरू कर दी गई है। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये यह जानकारी झांसी, आगरा और इलाहाबाद के मंडल अधिकारियों को दी।
उन्होंने कहा कि उत्तर मध्य रेलवे पासिंग गाड़ियों वाला प्रमुख जोन है और प्रतिदिन लगभग 1000 ट्रेनें उत्तर मध्य रेलवे से गुजरती हैं। यातायात सघनता के कारण लंबे समय से ट्रेन पासिंग कर्मचारियों की सहायता के लिये प्रयास किया जा रहा है ताकि कोई भी ट्रेन अपने पासिंग स्टेशन से बिना ऑब्जर्वेशन (जांच) के न गुजर सके। हमारे ट्रेन पासिंग स्टाफ की उच्च सतर्कता के बावजूद यदि दूसरी दिशा से कोई ट्रेन आ रही होती है तो वर्तमान प्रणाली के तहत ट्रेन पासिंग स्टाफ को दोनों ओर से ट्रेन को देखने में कठिनाई होती है। इस समस्या के समाधान के लिए स्टेशनों के इंट्रीप्वाइंटों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की योजना बनाई गई है, ताकि स्टेशन मास्टर सीसीटीवी फुटेज को देखकर स्टेशन पर ट्रेन के प्रवेश करने या छोड़ने की स्थिति को देख सके । यह कार्य हमारे ट्रेन पासिंग स्टाफ के लिए और ट्रेन संचालन में संरक्षा सुनिश्चित करने में सहायक होगा। महाप्रबंधक ने जोन की आय और व्यय की भी समीक्षा की गई।