जौनपुर। एलएलएम प्रथम वर्ष की परीक्षा निरस्त कराए जाने की मांग को लेकर टीडी कालेज के छात्रों का प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को परीक्षा नियंत्रक रामशिरोमणि यादव से मिला। छात्रों ने आरोप लगाया कि उन्हें कालेज में पुराने पैटर्न के आधार पर पढ़ाया था। जबकि विश्वविद्यालय द्वारा पेपर नए पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार कराया गया है। पेपर में दिए गए अधिकांश सवाल बाहर से दिए गए थे। जिसके कारण मजबूरी में उन्हें परीक्षा का बहिष्कार करना पड़ा। छात्रों का कहना है कि जब विश्वविद्यालय ने नया पाठ्यक्रम लागू कर दिया है तो कालेज में पढ़ाई भी उसी आधार पर कराई जानी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं किया गया। छात्रों की समस्या को देखते हुए एलएलएम की परीक्षा निरस्त कर दो माह बाद परीक्षा कराई जाए। छात्रों ने आरोप लगाया कि न तो कालेज से और न ही विश्वविद्यालय से नए पाठ्यक्रम केआधार पर पेपर देने की जानकारी दी गई थी। प्रश्न पत्र में जो सवाल दिया गया था उसका स्वरूप ही अलग था। क्लास में कभी भी इस तरह के सवाल पर चर्चा नहीं की गई थी। जिसके कारण हम छात्रों को मजबूरी में परीक्षा का बहिष्कार करना पड़ा। छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक से मांग की 16 से 21 मई तक होनी वाली परीक्षा को निरस्त उनकी परीक्षा अगस्त में कराई जाए। ताकि वह नए पाठ्यक्रम के आधार पर तैयारी कर सकें। परीक्षा नियंत्रक से मिलने गए छात्रों में शशींद्र नाथ तिवारी, दीपक, मनोज कुमार पांडेय, मृत्युंजय शुक्ल, दीपक कुमार चौबे, देवेश नाथ तिवारी, विकास कुमार मौर्य, श्याम बहादुर गुप्ता, सुभाष चंद सिंह, बांके लाल यादव, जीके तिवारी, विजयेंद्र प्रताप सिंह आदि शामिल थे।