उरई (जालौन)। शिक्षक अपहरणकांड के खुलासे के नाम पर एसओजी इन दिनों मनमानी पर आमादा है। टीम की ज्यादतियों से जिले का आम नागरिक दहशत में है। बात-बात पर सरकारी पिस्टल लहराना, दुकानदारों से बिना पैसे दिए मिनरल वाटर की बोतलें ले लेना और छानबीन के नाम पर किसी को भी पीट देना इनकी आदत बन चुकी है। गुरुवार को सपा नेताओं ने एएसपी ने मिलकर ये आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि अगर निर्दोषों का उत्पीड़न न रुका तो वे आंदोलन करेगा। नेताओं ने शासन से भी शिकायत करके कार्रवाई की मांग की है। एएसपी एके राय ने सपा नेताओं को आश्वासन दिया कि किसी भी सूरत में निर्दोष व्यक्ति का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। शहर के मुहल्ला सुशीलनगर जालौन रोड निवासी शिक्षक शिवकुमार सोनी का बीती 27 मार्च को विद्यालय जाते वक्त चकगजगदेवपुर के पास से बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। एक पखवाड़े तक तो पुलिस शांत रही। अखबाराें में खबरें छपने पर घटना के खुलासे के लिए एसओजी व एसटीएफ को लगाया गया। इधर एसओजी टीम प्रभारी आरएस भदौरिया बीमार पड़ गए। इसके बाद बेलगाम हुई टीम ने जिले के लोगों पर कहर बरपाना शुरू कर दिया। दबिश के नाम पर लोगों के घरों में घुसकर अभद्रता करना उनकी आदत बन चुकी है। बीते दिनों गोहन थाना क्षेत्र के राजपुरा बस स्टैंड पर एसओजी टीम ने एक युवक को बेरहमी से पीटा। इसका विरोध करने पर टीम ने सेना के पूर्व कैप्टन से भी अभद्रता की थी। मामला थाने तक पहुंचा लेकिन खाकी से जुड़ा होने के कारण दब गया। आज सपा की प्रांतीय कार्यकारणी के सदस्य इंद्रजीत सिंह यादव, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी विष्णुपाल सिंह नन्नूराजा, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मौखरी, सपा के नगर अध्यक्ष शफीकुर्रहमान, लोहिया वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष महंत कृष्णपाल सिंह गुर्जर, जालौन नगर के पूर्व सपा अध्यक्ष मधु प्रकाश श्रीवास्तव, जयशंकर द्विवेदी, मोनू गुर्जर आदि ने एसपी की गैर मौजूदगी में एएसपी एकेराय से भेंट की। उन्हें बताया कि शिक्षक के अपहरण के मामल में अब तक पांच लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। जबकि इस मामले में अपहृत शिक्षक के बड़े भाई व वादी डा.उमाशंकर सोनी ने जिन दो लोगों पर शक जताया था, उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इन लोगों से उनका बालू की ठेकेदारी का विवाद चल रहा था। इन सपा नेताओं ने तीखी नाराजगी जताई कि एसओजी निर्दोष लोगों को रात बिरात उठाकर उत्पीड़न कर रही है।