हरदोई। कासिमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अल्लीपुर टंडवा में गुरुवार देर शाम नवविवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने पति व ससुर के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।
उन्नाव के औरास थाने के नसीरपुर निवासी कैलाश ने पुलिस को तहरीर दी है। इसमें बताया कि उसने बेटी गुड़िया की शादी आठ माह पूर्व कासिमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अल्लीपुर टंडवा निवासी सर्वेश के साथ की थी।
शादी के बाद से ही पति सर्वेश व ससुर साहब लाल दहेज की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर उसकी पुत्री का उत्पीड़न करते थे। आरोप है की दहेज की मांग पूरी न होने पर गुरुवार देर शाम पति व ससुर ने उसकी बेटी की हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिया। कोतवाल हरिशंकर प्रजापति ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
हरदोई। कासिमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अल्लीपुर टंडवा में गुरुवार देर शाम नवविवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने पति व ससुर के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।
उन्नाव के औरास थाने के नसीरपुर निवासी कैलाश ने पुलिस को तहरीर दी है। इसमें बताया कि उसने बेटी गुड़िया की शादी आठ माह पूर्व कासिमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अल्लीपुर टंडवा निवासी सर्वेश के साथ की थी।
शादी के बाद से ही पति सर्वेश व ससुर साहब लाल दहेज की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर उसकी पुत्री का उत्पीड़न करते थे। आरोप है की दहेज की मांग पूरी न होने पर गुरुवार देर शाम पति व ससुर ने उसकी बेटी की हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिया। कोतवाल हरिशंकर प्रजापति ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है।