अयोध्या। कोरोना के संक्रमण से बचाव संबंधी नियमों का पालन न करने पर मंगलवार को चौक स्थित तीन दुकानें सील करा दी गईं। यह कार्रवाई खुद डीएम व एसएसपी ने औचक जांच के दौरान की। दो दुकानें सात दिनों के लिए सील की गईं हैं, जबकि तीसरी दुकान में तत्काल ताला लगवा दिया गया है। अधिकारियों ने पैदल घूमकर कोरोना के बढ़ते मामलों के लेकर लोगों को सचेत किया।
डीएम ने कहा कि अनलॉक वन के द्वारा लोगों को छूट तो प्रदान की गई लेकिन बीमारी का खतरा बहुत ज्यादा बना हुआ है। आने वाले दिनों में बीमारी का संक्रमण बढ़ने की संभावना है।
डीएम अनुज कुमार झा और एसएसपी आशीष तिवारी ने मंगलवार को कोविड-19 महामारी के प्रसार की रोकथाम और बचाव के लिए जारी गाइड लाइन का के अनुपालन की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने शहर के रिकाबगंज, चौक, बजाजा, फतेहगंज, सिविल लाइन आदि क्षेत्रों का पैदल व वाहन से भ्रमण किया।
भ्रमण के दौरान चौक स्थित हजारीलाल राम चंदर वाशिंग केमिकल प्लास्टिक आइटम और राजे एंड कंपनी अंग्रेजी दवाखाना के संचालकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन न करते पाए जाने पर दोनों दुकानों को सात दिन के लिए सील किए जाने के लिए चौकी प्रभारी को निर्देश दिया। आशा ड्राई फ्रूट्स के द्वारा बिना मास्क के दुकान संचालित करते पाए जाने पर दुकान को तत्काल बंद कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि अनलाक वन की गॉइड लाइन के अनुसार आवश्यक है कि सभी दुकानदार व स्टाफ मास्क लगाकर ही दुकान का संचालन करें। बिना मास्क लगाए व्यक्ति को सामान न दें। कहा कि बड़ी दुकान व माल जहां ज्यादा संख्या में लोग आते हैं, वह इंफ्रारेड थर्मामीटर की व्यवस्था कराएं। आने वाले सभी लोगों के टेंपरेचर की स्क्रीनिंग कराएं।
ताकि कोई लक्षण वाला व्यक्ति मिले तो, उसकी सही समय पर पहचान कर संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इसी तरह सभी दुकानों पर सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाए। एक कर्मी की व्यवस्था की जाए जो आने वाले व्यक्ति के हाथों को प्रवेश के पहले सैनिटाइज कराए। यदि बहुत जरूरी हो तभी बाजार, मंदिर या कहीं और जाएं। बाहर निकले तो मास्क लगाएं। इससे स्वयं उनकी और परिवार की सुरक्षा हो सकेगी।
अयोध्या। कोरोना के संक्रमण से बचाव संबंधी नियमों का पालन न करने पर मंगलवार को चौक स्थित तीन दुकानें सील करा दी गईं। यह कार्रवाई खुद डीएम व एसएसपी ने औचक जांच के दौरान की। दो दुकानें सात दिनों के लिए सील की गईं हैं, जबकि तीसरी दुकान में तत्काल ताला लगवा दिया गया है। अधिकारियों ने पैदल घूमकर कोरोना के बढ़ते मामलों के लेकर लोगों को सचेत किया।
डीएम ने कहा कि अनलॉक वन के द्वारा लोगों को छूट तो प्रदान की गई लेकिन बीमारी का खतरा बहुत ज्यादा बना हुआ है। आने वाले दिनों में बीमारी का संक्रमण बढ़ने की संभावना है।
डीएम अनुज कुमार झा और एसएसपी आशीष तिवारी ने मंगलवार को कोविड-19 महामारी के प्रसार की रोकथाम और बचाव के लिए जारी गाइड लाइन का के अनुपालन की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने शहर के रिकाबगंज, चौक, बजाजा, फतेहगंज, सिविल लाइन आदि क्षेत्रों का पैदल व वाहन से भ्रमण किया।
भ्रमण के दौरान चौक स्थित हजारीलाल राम चंदर वाशिंग केमिकल प्लास्टिक आइटम और राजे एंड कंपनी अंग्रेजी दवाखाना के संचालकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन न करते पाए जाने पर दोनों दुकानों को सात दिन के लिए सील किए जाने के लिए चौकी प्रभारी को निर्देश दिया। आशा ड्राई फ्रूट्स के द्वारा बिना मास्क के दुकान संचालित करते पाए जाने पर दुकान को तत्काल बंद कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि अनलाक वन की गॉइड लाइन के अनुसार आवश्यक है कि सभी दुकानदार व स्टाफ मास्क लगाकर ही दुकान का संचालन करें। बिना मास्क लगाए व्यक्ति को सामान न दें। कहा कि बड़ी दुकान व माल जहां ज्यादा संख्या में लोग आते हैं, वह इंफ्रारेड थर्मामीटर की व्यवस्था कराएं। आने वाले सभी लोगों के टेंपरेचर की स्क्रीनिंग कराएं।
ताकि कोई लक्षण वाला व्यक्ति मिले तो, उसकी सही समय पर पहचान कर संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इसी तरह सभी दुकानों पर सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाए। एक कर्मी की व्यवस्था की जाए जो आने वाले व्यक्ति के हाथों को प्रवेश के पहले सैनिटाइज कराए। यदि बहुत जरूरी हो तभी बाजार, मंदिर या कहीं और जाएं। बाहर निकले तो मास्क लगाएं। इससे स्वयं उनकी और परिवार की सुरक्षा हो सकेगी।